शिवपुरी : पिछोर विधानसभा में आयोजित सिंचाई परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिंधिया अपने आप को बड़ा नेता समझते हैं, और काम रुकवाने की कोशिश करते हैं।
भोपाल
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब चार माह पहले कांग्रेस में एक बार फिर रविवार रात गुटबाजी नजर आई। रीवा में कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया द्वारा कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से किसी एक को कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कहने पर दूसरे दिग्गज नेताओं के पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने कथित रूप से बावरिया के साथ धक्का-मुक्की की।
भोपाल: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जहां जमकर बारिश हो रही हैं वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज धूप निकलने से उमस का असर बढ़ा है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 से पहले सोमवार को सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में सीएम शिवराज ने पत्रकारों की श्रद्धानिधि और कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की। इस दौरान सीएम शिवराज ने 14 अगस्त से शहीदों के सम्मान का भी निर्णय लिया। इसमें 350 गांवों के शहीदों को सम्मानित किया जाएगा।
भोपाल: मध्य प्रदेश पर विधानसभा का चुनावी रंग चढ़ने लगा है. एक तरफ जहां बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति ने राज्य सरकार के खिलाफ 'हिसाब दो' अभियान शुरू किया है. इसके लिए जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाकर राज्य सरकार से 15 साल के शासनकाल का हिसाब मांगा जा रहा है. चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संभागीय बैठकों के दौरे पर निकले हैं. यह उनका दूसरा दौरा है. गुरुवार की रात उन्होंने भोपाल संभाग की बैठक ली, शुक्रवार को होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभाग की समितियों की बैठकें प्रस्तावित हैं.
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में पोस्टर वार जारी है। यहां कांग्रेस दो भागों में बंटती दिखाई दे रही है। एक तरफ कुछ लोग चाहते हैं कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश की सत्ता संभालें, जबकि कुछ लोग चाहते हैं कि कमलनाथ राज्य की सत्ता संभालें। इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है। कांग्रेस में अभी से ही फूट पड़नी शुरू हो गई है।
दिग्विजय सिंह की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी. वो टीटी नगर थाने से वापस लौट गए. पुलिस ने कहा जब उनके खिलाफ कोई केस ही दर्ज नहीं है तो फिर गिरफ़्तारी कैसे की जाए. दिग्विजय सिंह लौट तो गए लेकिन कहा कि सीएम शिवराज सिंह माफ़ी मांगें, नहीं तो अब मैं ये मामला कोर्ट में लेकर जाऊंगा. दिग्विजय सिंह की तरफ से रामेश्वर नीखरा ने देशद्रोही मामले की टी टी नगर थाने में लिखित शिकायत की.
मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसलिए राजनीतिक गलियारों में हलचलें भी काफी तेज हो गई हैं। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कभी कोई नेता किसी नेता पर हमला बोल रहा है, तो कभी हमले के तौर पर सवाल के ऊपर सवाल दागे जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान को खुली बहस करने की चुनौती तक दे डाली।
नई दिल्लीः सीएम शिवराज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सभी 230 विधानसभा सीटों पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सीहोर के इछावर विधानसभा सीट को लेकर आज भी संदेह के बादल छाए हैं. यात्रा के रणनीतिकारों की मानें तो इछावर की विधानसभा सीट किसी भी मुख्यमंत्री के लिए खतरा ही साबित हुई है. दरअसल, सीहोर जिले के इछावर विधानसभा सीट के बारे में मिथक है कि जो भी सीएम इस विधानसभा सीट पर अपने चुनावी प्रचार-प्रसार या किसी भी कार्यक्रम के चलते यहां पहुंचा है उसे अपनी सीट गंवानी पड़ी है. यही कारण ही कि सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा में इछावर की यात्रा पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं.
आशाराम चौधरी अपने परिवार के साथ.नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के देवास से लगभग 40 किलोमीटर दूर विजयागंज मंडी में रहने वाले आशाराम चौधरी ने एम्स की प्रवेश परीक्षा को पहले प्रयास में क्लियर कर लिया. आशाराम चौधरी बेहद गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता पन्नी और खाली बोतलें बीनकर घर चलाते हैं. आशाराम ने ये मुकाम हासिल कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती. आशाराम ने दो महीने पहले आयोजित हुई ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की प्रवेश परीक्षा में 141वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने जोधपुर के एम्स में एमबीबीएस में दाखिला ले लिया है.